After Lalu Prasad Yadav's jail, the Tejashwi Yadav is making effort to beat his political opponents. he tweeted and compared his father to the lion and said says the dark will be lost. , and said that with this arbitrary decision of the government, the people of Bihar have decided to teach everybody a lesson. . On this tweet, JDU leader Sanjay Singh slams tejashwi Yadav. Watch this video to know what Tejashwi says.
लालू प्रसाद यादव के जेल जाने के बाद से तेजस्वी यादव अपने राजनीतिक विरोधियों को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। उन्होंने ट्वीट करके दावा किया कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण की भूमि पर फिर प्रकाश की जय होगी। अपने ट्वीट में तेजस्वी ने अपने पिता की तुलना शेर से करते हुए लिखा है कि अंधेरा हारेगा। सिर्फ बोलेगा नहीं, शेर अब दहाड़ेगा। तेजस्वी ने ट्वीट में अपने प्रतिद्वंद्वियों को आगाह करते हुए लालू प्रसाद को गरीब-गुरबों का साथी बताया है। पूरी जानकारी के लिए देखे ये वीडियो |